मोतिहारी में छौडादानों अंचलाधिकारी पंकज कुमार पर गिरी गाज, दाखिल ख़ारिज के नाम पर अवैध राशि के खेल में हुए निलंबित

मोतिहारी में छौडादानों अंचलाधिकारी पंकज कुमार पर गिरी गाज, दाखिल ख़ारिज के नाम पर अवैध राशि के खेल में हुए निलंबित

MOTIHARI : बिहार में आये दिन रिश्वतखोरी को निगरानी विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद राज्य में घूसखोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी कड़ी में जिले के छौडादानों अंचलाधिकारी पंकज कुमार पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। 

दाखिल ख़ारिज क़े नाम पर अवैध राशि क़े खेल में छौडादानों अंचलाधिकारी पंकज कुमार को  निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है की निदेशक भूअर्जन सह विशेष सचिव ने उन्हें अवैध राशि की वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया। 

परिमार्जन और दाखिल खारिज में अबैध वसूली करने का मामला सत्य पाने पर यह कार्रवाई की गयी है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमें में हडकंप मच गया है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Editor's Picks