राहुल गांधी चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे... पटना साहिब सांसद रविशंकर ने कांग्रेस नेता की सोच को कहा अलोकतांत्रिक

पटना/दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के सांसद रविशंकर ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे. उन्होंने संसद में राहुल गांधी के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है. वे ऐसी बातें कर रहे हैं जो दिखाता है कि उनकी सोच भारतीयों को भारतीय सेना गोली मार दे ऐसा रखती है. 

रविशंकर ने दिल्ली में कहा कि राहुल गांधी ने कल कहा था कि 'भारत माता' की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 2 दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे. राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है. उन्होंने राहुल के बयान की निंदा करते हुए इसे मणिपुर और देश के लोगों के साथ उनकी नकारात्मकता को दर्शाने वाला बताया. 

दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि मणिपुर में दो समुदाय के लोगों के बीच नफरत इस कदर बढ़ गई है कि सब एक दूसरे को मार रहे हैं. यह एक तरह से भारत माता की हत्या है. केंद्र और मणिपुर की भाजपा सरकार हिंसा रोकने में विफल रही है. अगर मणिपुर में हिंसा रोकने की पहल करनी है तो वहां मणिपुर पुलिस के बदले सेना को कमान सौपा जाए. लेकिन मोदी सरकार ऐसा नहीं कर रही है. 

राहुल के इसी बयान की आलोचना करते हुए रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है. उनकी सोच ऐसी है कि जिसमें वे चाहते हैं कि भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे. राहुल गांधी की इस सोच का भाजपा विरोध करती है. हम कतई राहुल की तरह भारतीयों पर गोली चलाने की बात नहीं सोच सकते हैं.