दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात पर राजद ने कहा, राजनीति में कोई ज्यादा देर तक दुश्मन नहीं रहता

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुलाकात करने गए थे. लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के विचार मिल रहे हैं. इसको लेकर अब तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या चाचा भतीजा फिर से एक हो जाएंगे.
इसको लेकर आरजेडी के प्रवक्ता सारिका पासवान ने भी कहा है कि कोई भी राजनीति में ज्यादा देर तक दुश्मन नहीं रहता है. अब विचार मिल रहे हैं. जाहिर सी बात है कि जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव ने पहल किया है.
तेजस्वी यादव का विचार शुरू से वही है. जनता दल यूनाइटेड के मंत्री भी जनता दरबार लगायेंगे. इसको लेकर भी सारिका पासवान ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी में नूरा कुश्ती शुरू से ही झलक रहा है.
पटना से रंजन की रिपोर्ट