बांग्लादेश की कहानी भारत में दोहराएंगे राकेश टिकैत, कहा, उस दिन लालकिला की जगह संसद जाना चाहिए था, अब नहीं होगी चूक

बांग्लादेश की कहानी भारत में दोहराएंगे राकेश टिकैत, कहा, उस दिन लालकिला की जगह संसद जाना चाहिए था, अब नहीं होगी चूक

DESK : बांग्लादेश में 15 साल से सत्ता पर काबिज शेख हसीना को आंदोलनकारियों के कारण न सिर्फ प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी, बल्कि उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा है। अब भारत में भी मोदी सरकार को ऐसे ही सत्ता से उखाड़ फेंकने की तैयारी है। यह विवादित बयान किसान नेता राकेश टिकैत ने कही है। 

मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा पिछली बार 26 जनवरी के दिन 25 लाख लोग ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचे थे। हमलोगों से गलती यही हो गई कि लाल किला की तरफ चले गए। अगर उसी दिन हमलोग लालकिले की जगह संसद की तरफ चले गए होते तो उनको कुर्सी छोड़ कर भागना पड़ता जैसा कि आज बांग्लादेश में हुआ है। 

राकेश टिकैत ने कहा कि जनता में सरकार के प्रति बहुत नाराजगी है। उस दिन जो नहीं हुआ, वह अब होगा, पूरी तैयारी हो गई है। देखते जाओ बस। अब हम पूरी तैयारी कर रहे हैं, जो बांग्लादेश में हुआ वही हाल हम यहां कर देंगे, सबको खदेड़ देंगे।

ममता बनर्जी का किया बचाव

इस दौरान राकेश टिकैत ने कोलकात्ता में महिला डॉक्टर से रेप व हत्या की वारदात को लेकर ममता बनर्जी का बचाव करते हुए करते कहा कि उन्हें बीजेपी उन्हें निशाना बना रही है। इस मुद्दे को बड़ा बनाकर पेश किया गया है। ताकि राज्यों को कमजोर किया जा सके।


Editor's Picks