रांची जाने से ठीक पहले बोले तेजस्वी यादव, इनका गुंडा विधायक बाहर निकल के मर्डर करता है और ये 85 दिन से बाहर ही नहीं निकले

Patna: रांची जाने से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सेम नीतीश पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बताइए इस प्रदेश में इनका गुंडा विधायक बाहर निकलकर मर्डर कर रहा है और एक ये हैं जो पिछले 85 दिन से घर से बाहर ही नहीं निकल हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि 80 से दिन से ज्यादा हो गया है. सीएम नीतीश को बाहर निकलकर देखना चाहिए बिहार की हालत बहुत खराब है. देश में और भी मुख्यमंत्री हैं सभी बाहर घूम रहे हैं जनता की सेवा कर रहे हैं बस यही एक है जो घर में बंद है.

पत्रकारों ने जब पूछा कि सीएम नीतीश ने भी आपपर आरोप लगाया है कि आप भी बिहार के बुरे वक्त में गायब हो जाते हैं इसपर उन्होंने कहा कि हम कहां गायब होंगे. लॉकडाउन में फंसे थे एक बात जान लीजिए हम गायब होने वाले में से नहीं है.

आपको बता दें पिछले 3 दिनों से लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लालू यादव ने तो ट्वीट कर यहां तक कह दिया है कि यही एक कानूनची मुख्यमंत्री हैं बाकि सब मूर्ख है.