बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4500 पदों पर निकली भर्ती, सामान्य वर्ग के लिए एक भी सीट नहीं, मार्च में रद्द हुई थी भर्ती

पटना. बिहार में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4500 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है. लेकिन स्थिति है कि 4500 पदों में एक भी पद जनरल कैटेगरी यानी सामान्य वर्ग के लिए नहीं है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है. स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार के नाम से संविदा आधार पर जारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 1 जुलाई 2024 से होगी. 

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है. संविदा पर होने वाली इस नियुक्ति के लिए 32 हजार वेतन और 8 हजार रुपए इंसेंटिव सहित कुल मिलाकर 40 हजार रुपये का फिक्स किए गए हैं. इसमें सभी वर्गों के लिए अलग अलग सीटों की संख्या जारी की गई है लेकिन 4500 पदों में एक भी पद जनरल कैटेगरी का नहीं है. अब इसे लेकर कई लोगों ने सोशल मिडिया पर बड़ा सवाल किया जा रहा है की आखिर जनरल कैटेगरी वालों के लिए एक भी सीट क्यों नहीं तय की गई है. 

4500 पदों के भर्ती विज्ञापन में ईबीसी के लिए 1345, ईबीसी महिला के लिए 331, बीसी के लिए 702, बीसी महिला के लिए 259, एससी के लिए 1279, एससी महिला के लिए 230, एसटी के लिए 95, एसटी महिला के लिए 36, EWS के लिए 145, EWS महिला के लिए 78 सीटें शामिल हैं. लेकिन सामान्य वर्ग के लिए एक भी सीट नहीं है. हालाँकि विज्ञापन में बताया गया है कि 4500 पदों पर भर्ती बैकलॉग रिक्तियां हैं. इसमें विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत क्षैतिज आरक्षण बिहार सरकार के प्रचलित आरक्षण नियमों के अनुसार लागू है. श्रेणीवार रिक्तियां (बैकलॉग रिक्तियां) बिहार सरकार की वर्तमान आरक्षण नीति के अनुसार हैं, जो सामान्य प्रशासनिक विभाग, बिहार सरकार के पत्र संख्या 21485 दिनांक 22.11.2023 के तहत निर्दिष्ट हैं. 

सूत्रों का कहना है कि बैकलॉग रिक्तियां होने के कारण अनारक्षित कोटि की सीट भरी हो सकती है. इसी कारण सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की बैकलॉग रिक्तियों में जनरल कैटेगरी वालों को एक भी सीट नहीं दी गई है. इसके पहले भी मार्च 2024 में इन्हीं पदों पर 4500 रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली गई थी. उस समय भी सीएचओ के लिए जनरल कैटेगरी और जनरल कैटेगरी (महिला) के लिए शून्य पद बताए गए थे. इसे लेकर बवाल बढ़ा तो प्रकाशित विज्ञापन को अपरिहार्य कारणवश रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से उन्हीं 4500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है तो जनरल कैटेगरी की रिक्ति की कोई चर्चा नहीं की गई है.