रेरा बिहार ने बिहार के शीर्ष प्रोमोटरों की जारी की रैकिंग, प्राधिकरण में निंबधन पानेवाले 1000 प्रोमोटरों को मिली जगह, टॉप-15 में यह हैं शामिल
PATNA : रेरा बिहार ने गुरुवार को शीर्ष पन्द्रह प्रोमोटरों की नयी रैंकिंग (BPQ) जारी की. ये इस तरह का दूसरी रैंकिंग है . पहली बार रैंकिंग की सूची जुलाई माह में जारी की गयी थी. इसके अंतर्गत वैसे सभी प्रमोटर जिनकी परियोजनाएं का निबंधन रेरा बिहार में रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के लागू होने के बाद प्राधिकरण में हुआ है को शामिल किया गया है। नयी रैंकिंग में कुल 1000 वैसे प्रोमोटरों, जिनकी परियोजनाओं का निबंधन प्राधिकरण में हुआ है, की रैंकिंग जारी की गयी है .
टॉप 15 में इन्हें मिली जगह
नयी रैंकिंग के अनुसार राज्य के शीर्ष पन्द्रह प्रोमोटर हैं - 1. एम्बिशन होम , 2.कुमार बिल्डकोन , 3. जय श्री श्याम होम्स, 4. अज़ल्फा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, 5. आदित्य निवास डेवेलपर्स, 6. योगेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, 7. विजय कुमार बुधिया, 8. वी एच पी रियल एस्टेट, 9. वि डी आर कंस्ट्रक्शन, 10. उत्कर्ष स्फटिक, 11. उर्मिला होम्स, 12. यूनिवर्सल इन्फ्रा, 13. स्वस्तिक इन्जिकौन, 14. स्वप्नलोक होम्स एवं 15. सुपर्ब बिल्डर्स
निबंधित प्रमोटरों की रैंकिंग के संबंध में, अनुभव, निबंधित परियोजनाओं की संख्या, परियोजनाओं के समय पर पूरा होने और कानूनी मामलों आदि जैसे कारकों को ध्यान में रखा गया है। रैंकिंग गतिशील रहेगी और निबंधित परियोजनाओं के प्रमोटरों द्वारा किए गए अनुपालन के आधार पर यह तदनुसार बदल जाएगी। रैंकिंग के गतिशीलता का ही प्रमाण है कि पिछले रैंकिंग के तुलना में कुछ प्रोमोटरों के रैंकिंग में सुधार आया है.
आज के रैंकिंग में उन पन्द्रह प्रोमोटरों के की भी सूची जारी की गई जिन्होनें अपने रैंकिंग में सर्वधिक सुधार किया . इनके नाम हैं – कुमार ऑटो इन्फ्रा, ए एंड ए इन्जिकोन, श्रिष्टी कॉमट्रेड, यश होम्स, ग्लोबल ग्रीन सिटी कंस्ट्रक्शन, दीप शीतल इन्जिनीअर्स, बिल्डमैक्स डेवेलपर्स, आदित्य निवास डेवेलपर्स, लक्ष्य भारती ग्लोबल इन्फ्रा, उर्मिला होम्स, स्वप्नलोक होम्स, शुभश्रिस्टी कंस्ट्रक्शन, श्री कृष्णा कंस्ट्रक्शन, शगुफ्ता नशरीन एवं यूनिवर्सल इन्फ्रा होम्स.
नयी BPQ की विस्तृत जानकारी रेरा बिहार की वेबसाइट https://rera.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दी गयी है . यहाँ यह उल्लेख किया जा सकता है कि पिछले हफ्ते प्राधिकरण ने चल रही परियोजनाओं के रैंकिंग की नयी सूची जारी की थी.
BPQ की नयी सूची जारी करते हुए रेरा बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि अनके प्रोमोटरों ने अपने रैंकिंग में काफी सुधार किया है और यह दर्शाता है की रेरा अधिनियम के प्रावधानों का पालन करके से प्रोमोटर घर खरीदारों का विश्वास हासिल कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा की इस तरह की रैंकिंग का उद्देश्य प्रमोटरों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा लाना है ताकि वो परियोजनाओं को समय से पूरा करें और घर खरीदारों के हितों की रक्षा हो सके.
यह बताया जा सकता है कि रैंकिंग का काम पारदर्शी तरीके से किया गया है ताकि पूर्वाग्रहों की संभावनाओं को खारिज किया जा सके।