बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक कर रहे रिटायर शिक्षक की गोली मारकर हत्या, दो साल पहले हुई थी बेटे की हत्या के थे गवाह

बेगूसराय. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बेगूसराय को गोलियों से दहला दिया और एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस बार बेगूसराय में दिनदहाड़े सेवानिवृत शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा हॉल्ट के समीप की है. मृतक की पहचान फतेहा निवासी जवाहर चौधरी के रूप में की गई है.
कहा जा रहा है कि जवाहर चौधरी के बेटे की 2 साल पहले गोली मारकर हत्या की गई थी. इसी मामले में वे गवाह थे. अब पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद को भी कारण बताया जा रहा है. जवाहर रविवार सुबह अपने गांव में मॉर्निंग वाक पर निकले थे. उसी दौरान अपराधियों ने उन्हें बीच सड़क पर गोलियों से झलनी कर दिया. गोली लगते ही सेवानिवृत्त शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
बछड़ा थाना पुलिस को दी बछवारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि एक रिटायर शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. आपसी रंजिश को लेकर अज्ञात अपराधियों द्वारा 70 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने के पीछे क्या कारण है इसकी पड़ताल की जा रही है.
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद या फिर दो साल पहले हुए जवाहर के पुत्र के हत्या के मामले में इनके चश्मदीद गवाह होने का भी कारण रह सकता है.