गंगा समेत अन्य नदियों को निर्मल करने और मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए रिवर रेचिंग कार्यक्रम,4-4 लाख मछली के बच्चे नदी में डाले गए
KHAGDIYA :- बिहार सरकार के सात निश्चय योजना पार्ट -2 के तहत गंगा समेत 11 नदियों को निर्मल करने और मछली पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूबे के 22 जिलों में रिवर रेचिंग का कार्यक्रम चल रहा है।इसी के तहत खगड़िया जिला का भी चयन हुआ है। जहां की तीन नदिया गंगा, बागमती और बूढ़ी गंडक का चयन हुआ है।
आज जिले के अलौली प्रखंड के सोंमनखी स्थित बागमती नदी में रिवर रेचिंग का कार्यक्रम हुआ। मत्स्य विभाग पटना से आई अधिकारियों की टीम के मौजूदगी में अलग अलग प्रजातियों के मछली को नदी से निकाला गया और रेचरी में इन मछलियों के बच्चे तैयार किया गया। जिसके बाद इन मछलियों के बच्चे यानी अंगलिकाओं को नदी में डाला गया। बागमती नदी में आज चार लाख मछली के बच्चे को डाला गया।
पटना से आए मत्स्य विभाग के उप निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम से न केवल नदियों के नाइट्रोजन युक्त प्रदूषण कम होंगे।बल्कि नदियों का कैचिंग क्षमता बढ़ेगा।जिससे मछलियों का उत्पादन बढ़ेगा। जिसका लाभ मछुवारे को मिलेगा।
रिपोर्ट - अनिष कुमार