पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पैतृक गाँव पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जीतन सहनी के चित्र पर किया माल्यार्पण

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पैतृक गाँव पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, जीतन सहनी के चित्र पर किया माल्यार्पण

DARBHANGA : विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के श्राद्ध कर्म के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव युवा क्रांति रथ पर सवार होकर मुकेश सहनी के पैतृक घर पर मुलाकात कर हत्या पर दुःख जताया। वही लालू प्रसाद यादव ने स्व. जीतन सहनी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, समीर महासेठ सहित कई नेता मौजूद रहे। सभी ने मुकेश सहनी से मुलाकात कर गहरी सांत्वना व्यक्त की।

बता दें की VIP सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की 15 जुलाई की रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद दरभंगा पुलिस ने कार्यवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस कांड के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सहित बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई मंत्री उनके पैतृक आवास पर मुलाकात कर दुख के समय परिवार के साथ होने की बात कहीं। 

हालाँकि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव का श्राद्ध कर्म में आने का कार्यक्रम था। जिसकी प्रशासनिक तैयारी भी कर ली गई थी। लेकिन रात को अचानक तेजस्वी यादव के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया था। जिसके बाद शनिवार की सुबह अचानक से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आने का प्रोग्राम आया। जिसके बाद प्रशासनिक महकमा उनके आने की तैयारी में जुट गया। वहीं लालू प्रसाद यादव के दरभंगा के दौरे से यहां के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट


Editor's Picks