Bihar Vidhansabha Session : जब जब चला नीतीश कुमार को फिनिश करने का अभियान, तब तब दुगनी ताकत से लौटे मुख्यमंत्री, सदन में गरजे सीएम के मंत्री
Bihar Vidhansabha Session : सदन में सत्र के आखिरी दिन पक्ष विपक्ष में जमकर बवाल हुआ। पक्ष के लोगों ने विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया। सदन में सीएम नीतीश के मंत्री ने जबरदस्त हमला बोला।
Bihar Vidhansabha Session : 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के आखिरी दिन सदन में जमकर बवाल हुआ। सदन में पक्ष विपक्ष आपस में भिड़े। विपक्षियों ने जमकर सवाल उठाया तो वहीं सत्ता पक्ष ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। इसी बीच सीएम नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष को जमकर लताड़ा। उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक दल सीएम नीतीश को फिनिश करने के लिए अभियान चला रहे थे, कार्ड बांट रहे थे लेकिन सब धरा का धरा ही रह गया।
सीएम नीतीश के मंत्री सदन में गरजे
दरअसल, श्रवण कुमार ने सदन में कहा कि, कुछ राजनीतिक दल तो गारंटी ले रहा था और कार्ड बांट रहा था और नीतीश कुमार को फिनिश करने में लगा था। लेकिन जब जब विपक्षी दल नीतीश कुमार को फिनिश करने का अभियान चलाते हैं तब तब सीएम नीतीश दुगनी ताकत से आते हैं। बिहार की जनता उनको बिहार में खिदमत करने का सेवा करने का मौका देती है और बिहार में नीतीश कुमार जो 20 वर्षों में काम किया हैं इनका जो मॉडल है उस मॉडल के सामने विपक्ष पूरी तरह सफाया हो गया।
विपक्ष को दी चेतावनी
श्रवण कुमार ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसी तरह विपक्ष के लोग बोलते रह गए तो उनका और सफाया हो जाएगा। सदन में एक बार सीएम नीतीश बोले थे बोलते बहुत हो...थोड़ा कम बोलो... समझो सच्चाई को सामने रखो...। उन्होंने कहा कि सच्चाई को सामने नहीं रखा तो 35 पर विपक्ष सिमट गया। जिसपर राजद विधायक खड़े होकर हंगामा करने लगे। इस दौरान सदन में जबरदस्त बवाल हुआ।