अतरी में 25 साल बाद 'डर' का माहौल खत्म, अब विकास की बारी; विधायक रोमित कुमार ने बताया अपना रोडमैप
अतरी विधानसभा एक ही परिवार के कब्जे में थी, जहाँ विकास से ज्यादा डर और भय का माहौल था। उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबा लोग पहले डर के कारण वोट देते थे, लेकिन इस बार (2025 चुनाव में) जनता ने उस डर को नकार दिया
Patna - अतरी विधानसभा से 25 साल से एक ही परिवार का शासन खत्म करनेवाले नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमारने अपनी जीत को लोकतंत्र की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि अतरी अब एक परिवार विशेष के 'डर और भय' वाले शासन से मुक्त हो चुका है। न्यूज़4नेशन से खास बातचीत में उन्होंने अतरी में डिग्री कॉलेज खोलने, सिंचाई के लिए पईन व्यवस्था दुरुस्त करने और दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने की मांग प्रमुखता से उठाई।
भयमुक्त अतरी और लोकतंत्र की वापसी
अतरी के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमारने न्यूज़4नेशन से बात करते हुए कहा कि पिछले 20-25 सालों से अतरी विधानसभा एक ही परिवार के कब्जे में थी, जहाँ विकास से ज्यादा डर और भय का माहौल था। उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबा लोग पहले डर के कारण वोट देते थे, लेकिन इस बार (2025 चुनाव में) जनता ने उस डर को नकार कर लोकतंत्र में विश्वास जताया है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अतरी की जनता और अपने संरक्षक जीतन राम मांझी व संतोष कुमार सुमन के 40 वर्षों के सेवाभाव को दिया।
सिंचाई और शिक्षा
विधायक की पहली प्राथमिकता रोमित कुमारने क्षेत्र की समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता किसानों को मानसून पर निर्भरता से मुक्त करना है। इसके लिए वे क्षेत्र के पुराने जल स्रोतों, विशेषकर 'बड़की पईन' और 'नैली पईन' का जीर्णोद्धार कराएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन से मुलाकात भी की है और आश्वासन मिला है कि जल्द ही काम शुरू होगा। साथ ही, अतरी में कोई डिग्री कॉलेज न होने के कारण छात्राओं को बाहर जाना पड़ता है, इसलिए एक डिग्री कॉलेज की स्थापना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है।
कानून व्यवस्था और निवेश का माहौल
विधायक ने स्वीकार किया कि अतरी में कानून व्यवस्था की बदहाली और डर के कारण निवेशक यहाँ आने से कतराते थे और अपना पैसा गया शहर में लगाते थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब डर का माहौल खत्म होगा। जब लॉ एंड ऑर्डर ठीक होगा, तो उद्योगपति अतरी में निवेश करेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा।
बाबा दशरथ मांझी के लिए 'भारत रत्न' की मांग
बातचीत के अंत में विधायक रोमित कुमारने एक बड़ी मांग रखी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (HAM) और वे स्वयं यह मांग करते हैं कि 'माउंटेन मैन' बाबा दशरथ मांझी को 'भारत रत्न' दिया जाए। उन्होंने कहा कि अतरी और गया की पहचान दशरथ मांझी से है। विधायक ने यह भी इच्छा जताई कि क्षेत्र में दशरथ मांझी के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज या बड़ा शिक्षण संस्थान खोला जाए, ताकि उनका नाम अमर रहे।
बदले की नहीं, विकास की राजनीति
विपक्षी खेमे द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर रोमित कुमारने कहा कि वे बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करते। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेंगे, चाहे किसी ने उन्हें वोट दिया हो या नहीं। उनका एकमात्र लक्ष्य अतरी को विकास के पथ पर आगे ले जाना है।
रिपोर्ट - रंजीत कुमार