एनआरआई महिला से लूटपाट मामले का खुलासा, हथियार के साथ अपराधी खुर्शीद अंसारी गिरफ्तार
गोपालगंज- जिले के थाना क्षेत्र के महमदपुर के पास एनआरआई महिला से लूट पाट मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लिए गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पुलिस पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरैया बलरा गांव निवासी नबी मियां के बेटा नूर हसन मियां उर्फ खुर्शीद अंसारी के रूप में की गई।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है की पिछले 20 मार्च को जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के पास बाइक सवार एक एनआरआई महिला और उसके भाई के साथ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की थी। वहीं विरोध करने पर उसकी बेटी को बंधक बना लिया गया था। इस संदर्भ में स्थानीय थाना में दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया था कि पीड़ित महिला हैप्पी कुंवर ऑस्ट्रेलिया से अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ प्लेन से गोरखपुर पहुंची।
जहां ट्रेन से दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर उतरी और अपने भाई आयु कुमार के साथ दिघवा दुबौली स्टेशन से बाइक पर सवार होकर अपने मायके सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर जा रही थी। इसी बीच वह जैसे ही दिघवा दुबौली गांव के पास पहुंची, उसके बाइक को ओवरटेक करते हुए एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उसके बाइक के आगे आ गए और गन प्वाइंट पर उसके समान को छीनने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही महिला का डेढ़ लाख का आईफोन और उसके भाई का मोबाइल फोन छीन लिया।
बदमाश उसका ज्वेलरी भी छीनने लगे, लेकिन उसने जेवरात देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने उसकी मासूम बच्ची को छीन लिया। मजबूरन उसे जेवरात देने पड़े, जिसके बाद बदमाश बच्ची को वापस कर नगद,मोबाइल और बैग लेकर फरार हो गए थे। वही इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है।
इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की महम्मदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक NRI महिला के साथ लूटपाट हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया था साथ ही जो समान थे महिला का उसे बरामद किया था। कुछ बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिसमे नूर हसन मियां उर्फ खुर्शीद अंसारी फरार चल रहा था जिसके गिरफ्तारी की गई है। जिसके पास से देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस एवं 1 चोरी की मोटरसाइकिल के बरामद किया गया है। ये प्वाहव्वार्ट अपराधी रहा है।
रिपोर्ट- मनन अहमद