डिहरी स्टेशन पर आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, ढाई लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
SASARAM : जिले के डिहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम ने मादक पदार्थ 'ब्राउन शुगर' की तस्करी करते दो युवकों को पकड़ा है। गिरफ्तार युवक रजनीश कुमार और आकाश कुमार रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज का निवासी है।
रोहतास के डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर डिहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया तथा दंडाधिकारी के मौजूदगी में जप्त किए ब्राउन शुगर की वजन 58 ग्राम बताया गया है। इन लोगों के पास से तीन मोबाइल तथा नगदी भी बरामद हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है। डिहरी के सीओ ने बताई की पकड़े गए युवको से पूछताछ की जा रही है।
बता दे की गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने डिहरी के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-4 पर यह कार्रवाई की है। पुलिस को यह सूचना मिली थी की डेडरी से ब्राउन शुगर की खेप झारखंड जा रही है।
डिहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ब्राउन शुगर जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ के बरामदगी ने कई सवाल खड़े की है। सवाल उठता है कि आखिर डिहरी से रांची ट्रेन से ब्राउन शुगर क्यों ले जाया जा रहा था? पुलिस रोहतास में इसके एजेंट के मौजूदगी की छानबीन कर रही है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट