समाधान यात्रा है एक दिन का मेगा शो ... सीएम नीतीश के कटिहार दौरे के पहले तारकिशोर ने गिना दी सारी असफलताएं

कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का कारवां पांच फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के गृह जिला कटिहार में पहुंचने वाला है. समाधान यात्रा को लेकर पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने बड़ा हमला कर दिया है. उन्होंने कहा समाधान यात्रा से आम लोगों के समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. यह सिर्फ एक दिन का "मेगा-शो" बनकर रह गया है. जहां सिर्फ जिला प्रशासन द्वारा दिखाये गए चकाचौंध को प्रदर्शित किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अपनी समाधान यात्रा के दौरान केवल अधिकारियों से घिरे हुए है. जनता से उनका कोई नाता नहीं रहा है. इससे पहले भी कटिहार में मुख्यमंत्री की हुई यात्रा और उसकी उपलब्धि पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश इसके पहले कटिहार में जल जीवन हरियाली मॉडल के रूप में विकसित करने आए थे लेकिन अब वह पूरी तरह बर्बाद हो चुका है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में समाधान यात्रा केबल एक दिन का 'मेगा शो' बनकर रह गया है और इससे दूर-दूर तक जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.