साइबर ठग को पकड़ने के मसौढ़ी पहुंची समस्तीपुर पुलिस, गिरफ्तार शातिर के पास मिले इतने लाख रुपए

MASAURHI : समस्तीपुर के साइबर थाना की पुलिस ने मसौढी पुलिस के सहयोग से बीते शनिवार की रात थाना के कुम्हारटोली निवासी रामनारायण राय के घर पर छापेमारी की और मौके से उसके पुत्र शशिकांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके घर से दो लाख चालीस हजार नकदी बरामद किया। इसके अलावे पुलिस ने रौशन कुमार और शशिकांत कुमार के नाम से दो -दो आधार कार्ड व दो दो पैन कार्ड, कई बैंकों के एटीएम,पासबुक, चेक समेत अन्य कागजात बरामद किया है. समस्तीपुर साइबर पुलिस गिरफ्तार शशिकांत को अपने साथ समस्तीपुर लेकर चली गई .
इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शशिकांत ने समस्तीपुर के उजियारपुर थाना के कोरबद्धा पतैली निवासी सोनू कुमार से उसे सेव सुलोशन कंपनी का ग्राहक सेवा केंद्र दिलाने के नाम पर उससे एक लाख 53 हजार की उसने ठगी कर ली थी. इधर एक लाख 53 हजार ठगी करने के बाबजूद आरोपित शशिकांत सोनू से 36 हजार रुपये की और मांग कर रहा था.
इसपर सोनू को शक हो गया और उसने 36 हजार रूपये उसे नहीं दिया. साथ ही उसने इस संबंध में समस्तीपुर के साइबर थाना में बीते चार जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई. इधर समस्तीपुर की साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी सहयोग से उसने शशिकांत की पहचान की और फिर बीते शनिवार की रात मसौढी पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया.