लुटेरों के निशाने पर समस्तीपुर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, 23 दिन में तीन शाखा को बनाया निशाना

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लुटेंरों के निशाने पर हैं। यहां सिर्फ मार्च में ग्रामीण बैंक के दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया थी। वहीं आज एक बार फिर से ग्रामीण बैंक में बड़ी लूट की घटना हुई है। समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र में बैंक खुलते ही बाइक सवार चार की संख्या में अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में ₹ 11 लाख लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया है।
15 मार्च को हुई थी 20 लाख की लूट
15 मार्च को हजिले के मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने थियार के बल 20 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
एक मार्च को 9 लाख लूटे
उससे पहले एक मार्च को पूर्व उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में भी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े अपराधियों ने नौ लाख से अधिक की राशि लूट ली थी।
दिसंबर में हुई 65 लाख की लूट
बिहार के समस्तीपुर में सोमवार को सेंट्रल बैंक में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने करीब 65 लाख की लूट की थी. सोमवार की शाम पुलिस ने पैसों के साथ सभी पांच अपराधियों को पकड़ लिया है. देर शाम मामले का उद्भेदन करते हुए सभी पांच अपराधियों को सात घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही उनके द्वारा लूटी गई रकम बरामद करते हुए जब्त कर ली गई. वारदात रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत स्थित सेंट्रल बैंक में हुई थी