बड़हिया में बीपीएससी परीक्षा में चयनित समीर कुमार और प्रशांत कुमार को किया गया सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर
LAKHISARAI : बड़हिया नगर परिषद सभागार में 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में चयनित समीर कुमार और प्रशांत कुमार को सभापति डेजी कुमारी और जदयू नेता सुजीत कुमार के द्वारा फूल माला और चादर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, बड़हिया थाना चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समीर कुमार और प्रशांत कुमार के नगर परिषद पहुंचते ही ढ़ोल बाजे के साथ सभागार कक्ष तक लाया गया। मौजूद लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों ने बड़हिया हीं नहीं बल्कि जिले का नाम रौशन किया है। बताते चलें कि समीर कुमार 55 वां रैंक पाकर डीएसपी के पद पर चयनित किए गए हैं। इनकी सफलता को लेकर बड़हिया वासियों में काफी खूशी है।
वहीं आईआईटी परीक्षा पास करने पर बड़हिया नगर वार्ड संख्या 12 के प्रणव आदित्य के अनुपस्थिति में उसके पिता कन्हैया सिंह को फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी हो की बड़हिया नगर वार्ड संख्या तीन के लौकेश कुमार सिंह के पुत्र समीर कुमार सिंह ने 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में 55 वां रैंक लाया।उनका चयन पुलिस प्रशासन में डीएसपी पद पर किया गया है। वहीं वार्ड संख्या चार के गोपाल शरण सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार ने 481 वां रैंक लाया। उनका चयन सबडिविजनल बीसी एंड इबीसी वेलफेयर ऑफीसर पद पर किया गया है।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगीतज्ञ डाक्टर अभय सुमन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप दोनो जो सेवा प्रारंभ करने जा रहे हैं। उसमें पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए जनमानस तक पहुंचकर उनके दिलों पर राज करें और अपने बड़हिया के नाम रौशन करते रहें। वहीं डाक्टर आनंद मोहन ने कहा कि अपनी मिट्टी को कभी नही भूलें। कार्यक्रम को सेवानिवृत कर्नल रामकुमार, प्रो नरेंद्र कुमार सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, मिथिलेश प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार, ईओ सुशील कुमार, नप सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, व्रजदेव शर्मा आदि ने संबोधित किया।
दोनो सफल प्रतिभागी समीर कुमार एवं प्रशांत कुमार ने सफलता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि बड़हिया में एक ऐसा सेंटर बनाने की जरूरत है। जिसमे यहां के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के दिशा निर्देश मिल सके। ताकि किसी को कोटा या अन्य जगहों पर नही जांना पड़े। इसके पूर्व दोनो सफल प्रतिभागियों को संगीत शिक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में मुख्य सड़क एनएच 80 से प्लस टू उवि बड़हिया के छात्रों का बैंड पार्टी अभिवादन करते हुए नप कार्यालय तक लाया। वहीं विद्यालय की छात्रा पम्मी कुमारी ने अतिथियों के स्वागत में अपने सहेलियों के साथ स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रामनाथ सिंह, डाक्टर राघवेंद्र सिंह, उमेश कुमार सिंह वार्ड पार्षद अमित शंकर, श्यामसुंदर सिंह, मनोज कुमार, अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट