सम्राट चौधरी ने जदयू के ललन पर किया पलटवार, कहा- मणिपुर में भी अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार, गवाह को संरक्षण ना मिलना दुर्भाग्य की बात

PATNA: बिहार में बीते कुछ दिन पहले ही छापेमारी करने गए दारोगा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने पत्रकार की हत्या उनके घर में घुस कर दी है। इन दोनों मामलों के बाद बिहार का सियासी पारा गर्म है। भाजपा जहां एक ओर राज्य सराकर पर निशाना साध रही है और आरोप लगा रही है कि नीतीश राज में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त हो गई है। वहीं दूसरी ओर जदयू का कहना है कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर खत्म नहीं हुआ है। हत्याएं हो रही है तो कार्रवाई भी होती है। इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

सम्राट का पलटवार: दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बार बार भाजपा को मणिपुर को देखने की सलाह दे रहे हैं। जिसे लेकर सम्राट चौधरी ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि, मणिपुर में भी सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं उनको जानकारी नहीं है तो जानकारी दीजिए। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त हो गया है ऐसे हमलोगों ने इसलिए कहा कि क्योंकि, बिहार में पुलिस वाले को मारा जा रहा है। पत्रकार के घर में घुसकर पत्रकार को मारा जा रहा है। यह चिंता का विषय है। 

बिहार के पूरे सिस्टम को बीमार कर रहे सीएम: सम्राट चौधरी ने कहा कि, मृतक पत्रकार के छोटे भाई की हत्या हुई थी उसमें वह मुख्य गवाह था। तो यह सिर्फ पत्रकार की हत्या का मामला नहीं है यह गवाह की हत्या का मामला है। इसमें हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट को भी जल्द एक्शन लेना चाहिए। अगर आप गवाह को भी संरक्षण नहीं दे सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार को स्वयं बीमार है तो बीमार लोगों को सब बीमारी लगते हैं। बिहार की सरकार बीमार है। बिहार के मुख्यमंत्री बीमार हैं। बिहार सराकर में जो पार्टी है वह भी बीमार है। और नीतीश जी चाहते हैं कि पूरा बिहार का सिस्टम बीमार हो जाए। इसी का प्रचार कर रहे हैं।

81 एकड़ जमीन आज भी एम्स के लिए एलॉट: वहीं ललन सिंह के बयान कि बीजेपी दरभंगा में एम्स नही बनाना चाहती है पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, दरभंगा में 2 सौ एकड़ जमीन दिया गया था। मैं वहां का प्रभारी मंत्री था। 81 एकड़ जमीन आज भी एम्स के नाम पर एलॉटेड है। उसी जगह में एम्स बन जायेगा। भारत सरकार की मंशा साफ है 1264 करोड़ रूपया दिया। और वहां पर तिरंगा फहराने का काम एम्स के निदेशक ने किया इसलिए प्रधानमंत्री ने कहा कि एम्स के काम शुरू हो गया है। चौधरी ने कहा कि इसके बावजूद हम लोग भी आग्रह करेंगे देश के प्रधानमंत्री से उसी जगह पर तुरंत एम्स का निर्माण शुरू किया जाए।  

लालू यादव से सार्वजनिक माफी मांगे जदयू: बता दे कि, लालू यादव के मुम्बई जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू जी को नीतीश बाबू और नीतीश बाबू की पार्टी ने पंजीकृत अपराधी बनाया था। लाल यादव पर सारा केस जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया था। उनका सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए। जनता दल यूनाइटेड कभी है कभी ना करती है। इससे देश नहीं चलता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सारे लोगों को फसाने का काम सिर्फ नीतीश कुमार ने किया है।