चिराग की जन आशीर्वाद महासभा को सफल बनाने में जुटे संजय कुमार सिंह, पंचायत अध्यक्षों के संग की बैठक, दिया लक्ष्य
HAJIPUR : गुरुवार को वैशाली लोक सभा के अन्तर्गत लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख एवम जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सरैया प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने सभी पंचायत अध्यक्षों ने बूथ कमिटी की सूची सौंपी! साथ ही सभी पंचायत अध्यक्षों को बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के बारे में लोगों को बताने को कहा।
वहीं आगामी 10 मार्च को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी का वैशाली लोक सभा अंतर्गत साहेबगंज हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित होने वाली "जन आशीर्वाद महासभा '' की तैयारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता साथियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक किया!
उन्होंने सभी पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने पंचायत से 100-100 लोगों को कार्यक्रम में लाने को कहा। इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र साह, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी, मिंटू पासवान, वैशाली प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान और भी लोग मौजूद थे।