एनएच किनारे स्थित होटलों में चल रहा अवैध शराब और जुआ का कारोबार, भारी मात्रा में शराब बरामद, 1 होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार

News4nation desk : झारखंड के सरायकेला खरसांवा एसपी के निर्देश पर डीएसपी धीरेंद्र बंका और स्थानीय थाने की टीम ने जिले में चल रहे अवैध शराब और जुआ के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया गया। 

इस दौरान पुलिस ने चांडिल, नीमडीह, तिरूलडीह थाना क्षेत्र स्थित एन.एच 33 के किनारे होटलों में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने तीनों थाना क्षेत्र से लगभग 13 बोतल बंगाल निर्मित दिलखुश देशी शराब, 36 बोतल बीयर और 27 लीटर महुआ शराब बरामद किया। 

वहीं इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब के साथ "द हट" होटल के मालिक विनय कुमार,फतुराम सिहं,परकेश महतो और शांतनु दास को गिरफ्तार किया। 

पुलिस के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के एनएच किनारे स्थित होटलों में अवैध शराब और जुए का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद उन्होंने डीएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

एसपी के निर्देश के बाद डीएसपी ने तीन थानों की पुलिस के साथ मिलकर तीनों थाना क्षेत्र स्थित होटलो में छापेमारी की।