मोतिहारी में चुनाव कार्य में लापरवाही पर एसडीओ ने की बड़ी कार्रवाई, 48 पदाधिकारी व कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, जारी किया शो कॉज नोटिस
MOTIHARI : मोतिहारी में लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासन कोई कमी नहीं रहे। इसको लेकर बिंदुवार तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने चुनाव कार्य मे लापरवाही करने वाले 48 पदाधिकारियो व कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। एसडीओ ने चुनाव कार्य मे बिना सूचना के गायब 3 कर्मियों का वेतन स्थगित करते हुए कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण का मांग किया है। वही EVM कमिशनिग सेंटर पर विलंब से पहुचने वाले 44 पदाधिकारियो व कर्मी से कार्रवाई को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया है। एसडीओ के बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओ ने ईवीएम कमिशनिग कार्य में बिना सूचना के अनुपस्थित तीन रोजगार सेवक का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए करवाई के लिए स्पष्टीकरण की मांग किया है। वही चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे समय से विलम्ब से पहुँचने वाले 44 पदाधिकारियो व कर्मियों से कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण की मांग किया गया है। एसडीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम कमिशनिग का कार्य सोमेश्वरनाथ प्लस उच्च विद्यालय में चल रहा था। रविवार को ईवीएम कमिशनिग का कार्य पूरा करना था।
चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य होने के बाद भी बिना सूचना के पहाड़पुर रोजगार सेवक अब्बास हुसैन , विवेक कुमार अरेराज तकनीकी सहायक नितेश कुमार गुप्ता डियूटी से गायब मिले। वही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पहाड़पुर जितेंद्र कुमार,शिक्षक अब्दुल कादिर,आवास सहायक पहाड़पुर सतेंद्र राय, एचएम उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया जाकिर हुसैन,तकनीकी सहायक पहाड़पुर रफी अहमद,राहुल कुमार,सहायक शिक्षक सिसवा सुरेश कुमार,शिक्षक पहाड़पुर जमादार पंडित, आवास पर्यवेक्षक पहाड़पुर उमेश्वर नाथ तिवारी,लेखा पाल पहाड़पुर अमित कुमार चौरसिया,राजस्व कर्मचारी आलोक कुमार,मुकेश कुमार गिरी,बीईओ पहाड़पुर हारून रसीद,शिक्षक मनोज कुमार ,अनिमेष कुमार,परितोष कुमार,आवास सहायक पहाड़पुर शैलेन्द्र कुमार,एचएम सोनवल उतर पट्टी पद्मकान्त पांडेय,रोजगार सेवक शिवपूजन सिंह,कृषि समन्वयक कमलेश मिश्र,एचएम बड़हरवा मनोज शर्मा,आवास सहायक प्रदीप कुमार मोहन,शिक्षक विजय कुमार,शिवपूजन राम,तकनीकी सहायक मेराज आलम,एचएम अरविंद दुबे,महेश प्रशाद, पंचायत सचिव सन्नी कुमार,एचएम हेमंत पांडेय,शिक्षक परमानंद ठाकुर,लेखपाल जितेंद्र कुमार,पंचायत रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार,एचएम विद्यासागर ,काशीनाथ ओझा,लेखा पाल राजनाथ राम,शिक्षक चंदन कुमार पांडेय,पंचायत रोजगार सेवक हिमांशु कुमार,शिक्षक संग्रामपुर पप्पू कुमार सिंह,शिवपूजन प्रसाद,कार्यपालक सहायक पप्पू ठाकुर,भरत महतो,बासदेव महतो सुधाकर सिंह से ईवीएम कमिशनिग कार्य स्थल पर बिलंब से पहुचने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया गया। एसडीओ ने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नही मिलने पर कड़ी करवाई किया जाएगा।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट