पटना में हत्या की सनसनीखेज वारदात, प्रेमिका पर घरवालों के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या का आरोप

पटना. राजधानी पटना में हत्या की एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है. आरोप लगा है कि प्रेमिका ने घरवालों के साथ मिलकर प्रेमी की जान ले ली. घटना पटना के कंकड़बाग इलाके से आ रही है जहां कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क स्थित मुंशी भगत लेन में शनिवार को प्रेमिका द्वारा बुलाए जाने पर प्रेमी उसके घर पहुंचा था. 

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका, प्रेमिका के भाई ,पिता और उसके दोस्त ने प्रेमी की बेरहमी से पिटाई कर दी. प्रेमी को इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

वहीं मृतक छोटू के परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिवार वालों के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले के संज्ञान में आते ही कंकड़बाग की पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल प्रेमिका का भाई फरार बताया जा रहा है.

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट