BIG BREAKING : औरंगाबाद में अपराधियों में शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर हुई मौत

AURANGABAD : औरंगाबाद में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. अभियान चलाकर अपराधियों, शराब कारोबारियों और हथियार तस्करों की धड़ पकड़ की जा रही है. इसके बावजूद अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 

ताजा मामला बारुण थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहाँ  रिलायन्स पेट्रोल पम्प पर अज्ञात अपराधियों ने कार से आ रहे व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही मौत हो गयी है. 

हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की हत्या किसकी की गई है. लेकिन बताया जा रहा है की मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के छपरा का रहनेवाला था. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. 

जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट