परिवहन मंत्री शीला मंडल के बयान पर गरमाई राजनीति, करणी सेना ने किया पुतला दहन

SHEOHAR : बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल के वीर कुंवर सिंह पर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. शिवहर जिला के करणी सेना ने आज जीरोमाइल चौक पर परिवहन मंत्री का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार परिवहन मंत्री को बर्खास्त नहीं करते हैं.
करणी सेना चुप नहीं बैठेगी और लगातार आंदोलन जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह और स्वतंत्रता सेनानी की कोई जाति नहीं होती है. वह सभी के लिए पूजनीय और आदरणीय होते हैं.
उन्होंने कहा की ऐसे में किसी मंत्री द्वारा इस तरह का बयान देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मंत्री का बयान समाज को बांटने वाला है. करणी सेना मुख्यमंत्री से तत्काल उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करती है और जब तक उन पर कार्रवाई नहीं होगी. तब तक करणी सेना प्रदर्शन और आंदोलन करती रहेगी.
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट