परिवहन मंत्री शीला मंडल पर सासाराम में परिवाद दायर, बाबू कुंवर सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला

SASARAM : आज सासाराम कोर्ट में परिवहन मंत्री शीला मंडल के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है. सासाराम के भैसही के रहने वाले अखिलेश कुमार ने यह परिवाद पत्र दायर किया है.
जिस में शिकायत की गई है कि परिवहन मंत्री शीला मंडल ने एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुर के बाबू कुंवर सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिससे वे लोग मर्माहत हुए हैं.
उन्होंने कहा की शीला मंडल द्वारा की गयी टिप्पणी से बाबू कुंवर सिंह के छवि पर भी असर पड़ा है. परिवाद पत्र में लिखा गया है कि सरकार के एक मंत्री द्वारा अमर्यादित टिप्पणी से समाज में वैमनस्य फैलने का खतरा है. परिवादी ने न्यायालय से आरोपी को दंडित करने की मांग की है.
सासाराम से राजू की रिपोर्ट