Shivdeep Lande : शिवदीप लांडे के इस्तीफे की घोषणा सुन भागे भागे मिलने आए 80 साल के बुजुर्ग ... आईपीएस अधिकारी से रो-रोकर कही अपने दिल की बात

Shivdeep Lande : शिवदीप लांडे के इस्तीफे की घोषणा सुन भागे भागे मिलने आए 80 साल के बुजुर्ग ... आईपीएस अधिकारी से रो-रोकर कही अपने दिल की बात

Shivdeep Lande : आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे की घोषणा की तो उन्हें पसंद करने वालों को बड़ा झटका लगा. स्थिति है कि पूर्णिया आईजी के रूप में पदस्थापित शिवदीप लांडे से मिलने हर दिन बड़ी संख्या में लोग उनके सरकारी आवास के बाहर जुट रहे हैं. पूर्णिया में इन दिनों शिवदीप लांडे का आवास हर दिन आने वाले उनके प्रशंसकों से भरा है. ये ऐसे लोग हैं जो शिवदीप लांडे में एक उम्मीद थे जिनसे पुलिस का इक़बाल बुलंद होता हो. हालांकि शिवदीप लांडे कम लोगों से ही मिलते हैं. इन सबके बीच एक ऐसा आगंतुक भी उनसे मिलने आया जिनसे मुलाकात करने न सिर्फ वे अपनी कोठी से बाहर आए बल्कि सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश भी लिखा. 


शिवदीप लांडे से मिलने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग आए तो उनके घंटों के इंतजार ने लांडे को घर से बाहर आने को मजबूर कर दिया. लांडे ने पूरी मुलाकात पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें बुजुर्ग शख्स जब लांडे से मिलते हैं तो भावुक हो जाते हैं. उनकी आंखें नम हो जाती हैं. साथ ही शिवदीप लांडे से जुड़ी उनकी जो उम्मीद है उस भी वे बयां करते हैं. वे बताते हैं कि आप पूर्णिया आए तो यहां की पुलिस व्यवस्था में बदलाव को लेकर उन्हें बड़ी उम्मीद थी. वे अपना अहो भाग्य माने कि लांडे जैसे अफसर की पोस्टिंग पूर्णिया हुई. यह सब बोलते हुए बुजुर्ग शख्स की आवाज भर आई और आंखें भी नम हो गई. 


वहीं अपने खास अतिथि से हुई मुलाकात पर शिवदीप लांडे उन्हें भरोसा देते हैं कि वे बिहार में ही रहेंगे. साथ ही सोशल मीडिया पर लांडे ने एक पोस्ट लिखा है. इसमें वे लिखते हैं – ‘मेरे त्यागपत्र के उपरांत अनेक युवा वर्ग मिलना चाहते हैं। हज़ारों की संख्या में संदेश प्राप्त हो रहे और काफ़ी लोग मेरे सरकारी आवास के बाहर जमा हो रहे हैं। मैं अभी किसी से नहीं मिल रहा हूँ परन्तु आपका ये स्नेह मुझ तक पहुँच रहा है। कल मुझे पता चला की एक 80 वर्ष के बुजुर्ग दो घंटे से मिलने के जिद्द से इंतजार में हैं। उनसे मिलने को जब मैं गया तो वो रो-रो कर मुझसे मिले। वो पल मेरे लिए बहुत भावुक था। इन आंसुओ को यूँही जाया नहीं जाने दे सकता हूँ, मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा हो जाती है...’


दरअसल, शिवदीप लांडे ने पिछले सप्ताह अचानक से इस्तीफे की घोषणा कर दी. तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे कि जहां भी पोस्टिंग रही उन्होंने अपने काम की छाप छोड़ी. अब उन्होंने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. महाराष्ट्र मूल के शिवदीप लांडे के इस ऐलान से उनसे कानून व्यवस्था की बेहतरी की उम्मीद पाले लोगों को बड़ा झटका लगा. ऐसे में अब उनसे मिलने वालों कि बड़ी तादाद देखी जा रही है. हलांकि शिवदीप लांडे ने इस्तीफे की घोषणा के वक्त ही यह भी कहा था कि बिहार उनकी कर्मभूमि बनी रहेगी. ऐसे में लांडे को लेकर यह माना जा रहा है कि वे संभव है राजनीति में किस्मत आजमाएंगे. हालांकि लांडे ने इस पर भी कहा है कि वे किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहे हैं. ऐसे में वे बिहार में रहकर अपनी कर्मभूमि किस क्षेत्र में बनायेंगे यह एक सवाल बना हुआ है. 

Editor's Picks