शिवहर के पिपराही प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान कुर्सी बचाने में कामयाब, पांच सदस्यों ने पेश किया था अविश्वास प्रस्ताव
DESK: शिवहर के पिपराही प्रखण्ड प्रमुख शिवचंद्र पासवान अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. 5 पंस सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. लेकिन वे फिर से प्रमुख बनने में कामयाब रहे. अविश्वास प्रस्ताव के दिन अधिकांश सदस्य अनुपस्थित रह गए. लिहाजा शिवचंद्र पासवान दूसरी बार पिपराही प्रखण्ड प्रमुख बनने में कामयाब हो गए.
वहीं शिवहर के पिपराही प्रखंड के उपप्रमुख के पद पर धनंजय यादव निर्वाचित हुए. कुर्सी बचाने में कामयाब होने पर प्रमुख शिवचंद्र पासवान और उप प्रमुख धनंजय यादव के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. बता दें, शौकत अंसारी मेसौढ़ा पंचायत,नसिमा खातून अम्बा दक्षिणी पंचायत,फूल कुमारी देवी बसहिया शेख,विभा देवी कुअमा पंचायत, रंभा देवी अंबा उत्तरी पंचायत समिति सदस्य ने प्रमुख और उप प्रमुख पर अविविश्वास व्यक्त करते हुए प्रस्ताव दिया था. 5 समिति सदस्यों ने बताया था कि प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं।