पटना में दिल दहलाने वाला वारदात, फांसी के फंदे पर झूलता मिला 14 साल के किशोर का शव

पटना. एक दिल दहलाने वाले वारदात में पटना में एक नाबालिग किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक लड़के की उम्र 14 साल बताई जा रही है जिसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. नाबालिग के आत्महत्या का यह मामला पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके का है. यहां के कालीमंदिर रोड में नाबालिग का शव फांसी पर झूलता मिलता. 

घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. 14 साल के किशोर ने किन कारणों से फांसी लगाई या फिर यह उसके खिलाफ कोई षड्यंत्र है इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के पीछे क्या कारण रहा इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है.