पटना में दिन दहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, एक की मौत- एक घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पटना. डीजीपी आरएस भट्टी के पुलिस को अपराधियों को दौड़ाने के सख्त निर्देश के बाद भी राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं कम नहीं रही हैं. यहां तक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की जा रही है. बुधवार को ऐसा ही एक मामला पटना में हुआ जहाँ एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुनपुन के पकड़ी निवासी प्रेम कुमार के रूप में हुई है. 

प्रेम कुमार की गोली मारकर हत्या परसा बाजार थाना के महुली के पास हुई. प्रेम कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ आ रहा था. उसी दौरान उन दोनों पर गोली चलाई गई जिसमें प्रेम की मौत हो गई. उसके साथ बैठा युवक गोली लगने से जख्मी गया. उसे उपचार के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है. दिन दहाड़े गोली चलने से सड़क पर अफरातफरी मच गई. जब तक लोगों को कुछ समझ में आता तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए. 

वहीं घटना के विरोध में लोगों ने एन एच-83 जाम किया. लोगों का कहना है कि पुलिस का भी अपराधियों को नहीं रह गया है. इसी का नतीजा है कि बीच सड़क पर लोगों को गोली मार दी जा रही है. पटना में इस तरह से अपराधियों का दिन दहाड़े तांडव मचाना कानून-व्यवस्था पर सवाल है. इसी के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर अपना रोष प्रकट किया. 

घटना के बाद पुलिस की ओर से हमलावरों की तलाश शुरू की गई है.