पेरिस ओलंपिक में कल अपनी किस्मत आजमाएंगी श्रेयसी सिंह, बिहार की जनता को मेडल जीतने का है भरोसा

पेरिस ओलंपिक में कल अपनी किस्मत आजमाएंगी श्रेयसी सिंह, बिहार की जनता को मेडल जीतने का है भरोसा

PATNA : पेरिस ओलंपिक में बिहार की जनता के लिए कल का दिन सबसे महत्पूर्ण होनेवाला है। बिहार की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में ओलंपिक में शामिल होने पहुंची जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह पहली बार अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगी। बिहार की जनता को पूरी उम्मीद होगी श्रेयसी सिंह पदक जीतकर न सिर्फ प्रदेश का, बल्कि देश का नाम रोशन करेंगी 

शॉटगन ट्रैप में उतरेंगी श्रेयसी

पेरिस ओलंपिक में शूटिंग का शॉटगन ट्रैप 30 और 31 जुलाई को होने वाला है. श्रेयसी सिंह ओलंपिक गेम में जगह बनाने वाली पहली बिहार की खिलाड़ी है. श्रेयसी निशानेबाज के साथ-साथ पहली ऐसी जन प्रतिनिधि है जो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई है.

अब तक इन खेलों में पदक पर साध चुकी हैं निशाना

श्रेयसी सिंह भारत के तरफ से खेलते हुए 2018 में गोल्डकोस्ट में हुऐ कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड पर निशाना लगा चुकी हैं, इसके पूर्व 2014 में ग्लॉसको में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में डबल ट्रेप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. 2014 में ही एशियन गेम्स शूटिंग चैंपियनशिप में डबल ट्रेप टीम में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीती थी, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद इसी वर्ष श्रेयसी सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब ओलंपिक में मेडल जीतना श्रेयसी का सबसे बड़ा लक्ष्य है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी है दिग्विजय सिंह

जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड की रहने वाली श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत नेता दिग्विजय सिंह और बांका लोकसभा की पूर्व सांसद पुतूल कुमारी की छोटी बेटी हैं. राजनीति में आने के बाद भी इनका खेल जीवन लगातार बढ़ रहा है. राजनीतिक के साथ निशानेबाजी में भी जमुई की बेटी ने पहचान बनाई है


Editor's Picks