दीपावली और धनतेरस में श्री शंकर भूषणालय ग्राहकों को दे रहा खास ऑफर, ज्वेलरी की उतारी आकर्षक रेंज

दीपावली और धनतेरस में श्री शंकर भूषणालय ग्राहकों को दे रहा खास ऑफर, ज्वेलरी की उतारी आकर्षक रेंज

PATNA : दिवाली और धनतेरस को लेकर बाजारों में धूम मची है। लोग सोने चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रिक गजट, बाइक और कार खरीद रहे हैं। इसके मद्देनजर ज्वेलरी दुकानों से लेकर गाड़ियों और इलेक्ट्रोनिक दुकानों में लोगों की भीड़ देखीं जा रही। खासकर धनतेरस में सामानों की खरीदारी को शुभ माना जाता है। 

इसके लिए दुकानों, माल और शोरूम में खास तैयारी की गयी है। ग्राहकों के लिए इस धनतेरस को खास बनाने के लिए तरह-तरह के ऑफर और योजनाएं बाजार में उपलब्ध हैं। धनतेरस के दिन सोना चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। 

ऐसे में पटना के बारी पथ में डुंडा शाही कॉम्पलेक्स के नजदीक श्री शंकर भूषणालय अपने ग्राहकों को विशेष छूट तो दे ही रहा है। सोने के गहनों की मेकिंग पर 35 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है। 

जबकि हीरे की ज्वेलरी पर 30 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है। धनतेरस और दिवाली के साथ-साथ आने वाले शादी के सीजन को लेकर हीरा, प्लैटिनम, सोना चांदी के साथ बहुमूल्य रत्नों की खास रेंज उतारी गई है।


Editor's Picks