विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में छात्रों का हंगामा, छात्र नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आरा: आरा में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में चल रही सिनेट की बैठक में छात्र संगठनों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान पुलिस ने छात्र नेताओं पर जमकर लाठियां भी भांजी है.
दरअसल छात्र नेताओं ने हंगामा कर बैठक को बाधित करने का प्रयास किया था. बैठक के दौरान आइसा और एबीवीपी के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय का मेन गेट तोड़ दिया और दर्जनों की संख्या में आक्रोशित छात्र नेता यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रवेश कर जमकर नारेबाजी करने लगे. स्थिति को हाथ से निकलते देख पुलिस द्वारा उनपर कार्रवाई भी की गई और जमकर लाठियां भांजी गई.
NSUI के कार्यकर्ताओं को नवादा थाना पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है. पिछले तारीख को हंगामा के के कारण सीनेट के बैठक को किया गया था रद्दइस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई है. वही इस घटना में कई लोगों को चोटें भी आई है।