'हजूर मेरा शौहर मुझे गोली मार देगा...' कट्टा लेकर आई महिला की शिकायत सुनकर पुलिस के होश हुए फाख्ता...आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
बेतिया- हुजूर हमारा शौहर हमको जान से मार देगा, हम उसके दूसरे निकाह का विरोध करते हैं तो वह कत्ल करने को कहता है.... हाथ में देसी कट्टा लिए हुए हेदातु नेशा ने जब अपना दर्द बयां किया तो पुलिस वाले कुछ देऱ तक असमंजस में थे. हाथ में देसी कट्टा......दरअसल पश्चिमी चंपारण में सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका गांव में पति- पत्नी का विवाद सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस उस वक्त दंग रह गई, जब देसी कट्टा लेकर पत्नी पुलिस के सामने आई. पीड़िता हेदातु नेशा ने पुलिस को बताया कि इसी कट्टे से मेरा पति मुझे रोज जान से मारने की धमकी देता है. वह कहता है कि अगर मैंने उसकी दूसरी शादी का विरोध किया तो वह मुझे गोली मार देगा.
पीड़िता हेदातु नेशा ने बताया कि मेरे 5 बच्चे हैं और उनका पति उनके भरण-पोषण के पैसे भी नहीं देता है. वह मुझे गोली मार देगा...इसी कट्टे से गोली मारेगा.महिला पुलिस को यह बताते हुए रोने लगी कि मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है और इसका विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है.
महिला पुलिस से पति के इस उत्पीड़न के खिलाफ न्याय देने की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी पति जफीर मियां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उक्त कट्टे को भी जब्त कर लिया है.उसका घर से फरार था. पुलिस उसकी तलाश के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है.
बता दें आरोपी युवक दो साल पहले भी अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार हो चुका है. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि पीड़िता हेदातु नेशा ने डायल 112 पर पति द्वारा उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.