SITAMARHI NEWS : नीतीश कुमार के शासन में उनकी पार्टी जेडीयू के जिलाध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं, पार्षद प्रतिनिधि ने की चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल

SITAMARHI NEWS : नीतीश कुमार के शासन में उनकी पार्टी जेडीयू के जिलाध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं, पार्षद प्रतिनिधि ने की चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर नजर आते दिख रहे है, वहींं राज्य में उन्हीं की पार्टी जदयू की सीतामढ़ी महिला सेल की जिलाध्यक्ष सुरक्षित नहीं है। फिर आम महिला की सुरक्षा भगवान भरोसे कही जा सकती है।  मामला सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र की है, जहां सुबह 6.30 बजे  वार्ड संख्या 26 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय सिंह के द्वारा फोन करके पंचायती के लिए कामनी पटेल जो की महिला सेल की जिलाध्यक्ष है उनको बुलाया गया। जिसके वहां पहुंचने पर उनके साथ भीड़ ने काफी दुर्वायवहार किया और चप्पल जूते से पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नही करती है। उक्त मामले में सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पूर्व के विवाद के उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल एक को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। मामले में पूछताछ जारी है। जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।


सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks