सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ गिरफ्त में आए जिले के तीन कुख्यात बदमाश

SITAMARHI: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं पुलिस द्वारा लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस दौरान कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में सीतीमढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

दरअसल, जिले में डकैती समेत 15 संगीन मामलों के कुख्यात महेश पासवान समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों को हथियार के साथ बेला थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। 

बता दें कि, पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियो के पास से एक कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकल बरामद किया है। पुलिस को इन अपराधियों की तलाश थी। सभी अपराधी भारत नेपाल बॉर्डर के समीप में रह कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।

वहीं मामले को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सभी बदमाशों का इक्कठा होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना मिली थी। जिसपर एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित किया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों अपराधियों को भारत नेपाल बॉर्डर के बेला भगवतीपुर के समीप से गिरफ्तार किया है।