सड़क पार कर रही छह साल बच्ची को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत
KAIMUR : कैमूर जिले में सड़क पार करने के दौरान छह साल की बच्ची हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि बच्ची को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिसमें बुरी तरह से घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मृत बच्ची की पहचान खरिगांव गांव निवासी नेबु लाल राम के पुत्री नीरू कुमारी के रूप में की गई है।
हादसा चैनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां खरीगांव के पास बच्ची सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तभी चांद रोड से तेज गति मे आ रहा स्कार्पियो ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें वह घायल हो गई. वही परिजन द्वारा एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वही सदर अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया।