स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रूकी एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की खेप उतार रहे थे तस्कर, आरपीएफ को बड़ी सफलता

MOKAMA : ट्रेनों में शराब की तस्करी को लेकर कई मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला पटना मोकामा रेल रूट से सामने आया है, जहां स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल के पास रूकी एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ लोग शराब उतारने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन में मौजूद आरपीएफ टीम ने उन्हें ऐसा करते देख लिया और शराब जबत की गई। पुलिस ने उनके पास अंग्रेजी शराब और बीयर से भरे कार्टन और बैग जब्त किए हैं।

मामले में बताया  गया कि  मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मोकामा के निर्देशानुसार आरक्षी मुरली मनोहर, आरक्षी अमित कुमार, तथा आरक्षी शंकर कुमार दुबे सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मोकामा के द्वारा गाड़ी संख्या 12333up विभूति exp का मार्गरक्षण ड्यूटी के दौरान कर बाढ आ रहे थे। इस दौरान उक्त गाड़ी बाढ स्टेशन से पहले किमी रोड ओवर ब्रिज के पास खडी हो गई। 

इस दौरान उन्होंने देखा  कि कुछ लोग नीचे उतर कर आगे के सामान्य कोच के बैट्री बॉक्स को खोल कर कुछ कार्टून और झोला उतारे है। तब तक ट्रेन खुल गई। मार्गरक्षण दल को देखकर ट्रेन से उतरे आदमी फिर ट्रेन में चढ़ गए। लेकिन निरीक्षक प्रभारी के निर्देशानुसार तीनों बल सदस्य वहीं उतरकर उतारे सामान के नजदीक पहुंचकर देखे तो उन कार्टन और बैग में बीयर और अंग्रेजी शराब पाए। 

जिसे ड्यूटी में तैनात एएसआई मुकेश कुमार के द्वारा चार कार्टन में 90 पीस Haywards 5000 बियर  कुल 45 लीटर, कीमत ₹9450/- तथा चार झोला में 40 पीस imperial blue blanded grain whiskey कुल 30 लीटर कुल कीमत ₹25600/- दोनों मिलाकर कुल शराब 75 लीटर तथा कुल कीमत ₹35050/- को लावारिस हालत में जब्त किया गया। जिसे अग्रिम कारवाई वास्ते जीआरपी बाढ़ को सुपुर्द किया गया है।