माता-पिता की रेकी के बाद बेटे करते थे चोरी, 50 सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस ने किया खुलासा

N4N DESK : कानपुर में एक ऐसे परिवार का पता चला है। जिसमें माता पिता के साथ बच्चे भी चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। वो भी अकेले नहीं साथ मिलकर। इसका खुलासा तब हुआ। जब कानपुर पुलिस भारतीय सेना के सूबेदार के घर चोरी की घटना का अनुसन्धान कर रही थी। 

कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में भारतीय सेना के एक सूबेदार के घर चोरी हुई थी। सूबेदार ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इसकी जांच में जुट गयी। पुलिस ने जब इलाके में लगे 50 CCTV कैमरों को खंगाला तो उसमें एक साइकिल सवार दंपति पर उन्हें शक हुआ। 

इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद इस बात का पता चला की संध्या निगम और राजेश निगम अपने दो बेटों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिसके घर चोरी करनी होती है, पहले वे दंपति कुछ दिन तक उस घर की रेकी करता है। इसके बाद चारों मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 

दरअसल मां बाप अपने बच्चों की परवरिश यही सोचकर करते हैं कि वे पढ़ लिखकर अच्छे इंसान बनेंगे और उनका नाम रोशन करेंगे। लेकिन कानपुर में एक ऐसा भी परिवार है जहां मां-बाप तो चोर हैं ही। लेकिन उन्होंने दोनों बेटों को भी अपनी ही तरह चोरी के धंधे में लगा दिया है।