दिन दहाड़े एसपी आवास के पास से लाखों की लूट करनेवालों तक पहुंची पुलिस, तीन लुटेरे धराए

SHEIKHPURA : शेखपुरा में दिनदहाड़े हुए साढ़े 12 लाख पचास हजार रुपए लूट का पुलिस ने उद्भेदन किया है।पुलिस ने लूट कांड में शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार जबकि लूट का दो लाख रुपया भी बरामद किया। इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस लूट कांड में कुल 8 लोगों ने पहले से प्लानिंग के आधार पर पूरी वारदात को अंजाम दिया। 

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया।टीम सभी बिंदूओं पर जांच किया और इस लूट कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने लूट की वारदात के मामले को स्वीकार किया है । 

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 3 अपराधी गिरफ्तार  रौशन कुमार उर्फ काजू पे मणिभूषण सिंह  सतविगही थाना जिला शेखपुरा.2. शुमित कु उर्फ चुटकी पे  शंकर सिंह वलियारी थाना पकरिवरावां जिला नवादा राजीव कुमार पे सुरेश सिंह पैन थाना जिला शेखपुरा है जबकि पुलिस द्वारा बचे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार कार्रवाई में जुटी है और गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। लेकिन सभी लोग फरार हैं एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

24 जनवरी की है घटना

बता दें कि शेखपुरा में मंगलवार को शहर के वीआईपी रोड लूट की बड़ी घटना हो गई धी। शहर में स्थित एसपी आवास के निकट सशस्त्र दो की संख्या में बाईक सवार बदमाशों ने कॉपरेटिव बैंक के एक कर्मी से दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि लूट कर भाग निकले।