पश्चिम चंपारण में सेना के जवानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दो हिस्से में बंटी, पटरी से उतरी तीन बोगियां

पश्चिम चंपारण में  सेना के जवानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन दो हिस्से में बंटी, पटरी से उतरी तीन बोगियां

BAGHA : खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से है,जहां मंगलवार देर सेना के जवानों को लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन के तीन पहिए पटरी से उतर गए। वहीं ट्रेन दो हिस्से में बंट गयी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं इस घटना के बाद यहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि सेना के जवानों को लेकर ट्रेन राजस्थान से बंगाल जा रही थी। ट्रेन में जवानों के साथ सेना की कई गाड़ियां भी लदी हुई थी। ट्रेन अभी बगहा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, इसी दौरान गोरखपुर-नरकटियागंज रेलवे फाटक के पास ट्रेन दो हिस्से में बंट गई। वहीं इस हादसे के बाद ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई। हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान  नहीं हुआ।

रास्ते पर आवाजाही ठप

इस रेल हादसे के कारण गोरखपुर-नरकटियागंज मार्ग पर आवाजाही ठप हो गया है। वहीं पटरी से उतरी  ट्रेन को हटाने का काम भी शुरू करने की बात कही जा रही है। ताकि मार्ग को फिर से शुरू किया जा सके।  

Editor's Picks