तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी ने पति-पत्नी को रौंदा, जन्माष्टमी के अवसर मचा कोहराम, पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप

पटना. बिहार पुलिस के एक जवान द्वारा चलाई जा रही पुलिस जीप से आम लोगों की जाम पर बन आई. बेलगाम तेज रफतार पुलिस गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े पति-पत्नी को रौंद दिया. दोनों को घायल स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मामला मधुबनी के जयनगर स्टेशन रोड़ के पास की है. यहां जन्माष्टमी के अवसर दम्पत्ति गए थे. इसी दौरान जब वे पूजा पंडाल के बाहर खड़े थे अचानक से एक पुलिस जीत आई और बेलगाम होकर दोनों को ठोक दिया. 

घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पति-पत्नी सड़क किनारे खड़े थे. तभी पति की नजर पड़ी कि एक तेज रफ्तार गाड़ी उनकी ओर बढ़ रही है. जब तक वह पत्नी को धकेलकर उसे बचाने की कोशिश करते गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार रही कि दोनों काफी दूर तक घसीटते चले गए. 

स्थानीय लोगों की इस पर नजर पड़ी तो चीख पुकार मच गया. लोगों ने तुरंत दोनों को वहां से अस्पताल में दाखिल कराया. कहा जा रहा है कि जो चालक पुलिस की गाड़ी चला रहा था वह अभी गाड़ी चलाना सीख रहा था. हालांकि पुलिस की ओर से इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. दोनों को स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है.