बांका में लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसटी ने की बड़ी कार्रवाई, कार से 15 लाख रूपये किया बरामद

बांका में लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसटी ने की बड़ी कार्रवाई, कार से 15 लाख रूपये किया बरामद

BANKA : बांका में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जिला मुख्यालय में बड़ी मात्रा में नगद रुपया बरामद किया गया है। स्टैटिक सर्विलांस टीम ने वाहन जांच के दौरान गुरुवार की दोपहर को कार्रवाई करते हुए ब्लू रंग की कार में जांच की। जिसके बाद करीब 15 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।

डीएसपी बिपिन बिहारी ने बताया है कि हमें जानकारी मिली थी कि एक कार से मोटी रकम ले जाया जा रहा है। जिसके बाद हमने टीम को सतर्क किया और बांका शहर में आजाद चौक के समीप एसएसटी टीम ने  वाहन जांच प्रारंभ किया। जांच के दौरान एक ब्लू रंग के कार को रोककर तलाशी लिया गया तो उसमे बैठे व्यक्ति पंकज कुमार दास के पास से एक बैग में 15 लाख रुपया मिला। 

पूछताछ के दौरान बरामद रकम का उपयुक्त जवाब नही देने पर जब्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला व्यय अनुश्रवण समिति, बांका के पास भेज दिया गया है। जानकारी हो कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसमे पचास हजार रुपया से ज्यादा रकम को लेकर आवाजाही नही की जा सकती है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks