सेंट माइकल्स हाई स्कूल ने इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन, 15 स्कूलों की टीमें ले रही हिस्सा

सेंट माइकल्स हाई स्कूल ने इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन, 15 स्कूलों की टीमें ले रही हिस्सा

PATNA : वि‌द्यार्थियों और खिलाडियों में इग्नेशियन मूल्य स्थापित करने और खेल प्रतिस्पर्धा की भावना का उत्सव मनाने के लिए सेंट माइकल्स हाई स्कूल ने इस वर्ष फिर से सेंट इग्नेशियस ऑफ़ लोयला अंतर वि‌द्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसमें सेंट माइकल्स हाई स्कूल मेजबान टीम की भूमिका में है। 

वहीँ इसमें मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, मसौढ़ी, डॉन बॉस्को अकादमी, ट्रिनिटी ग्लोबल हाई स्कूल, लिट्रा वैली स्कूल,  त्रिभुवन विद्यालय, लोयोला हाई स्कूल, जी. डी. गोयनका स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल आईसीएसई बोर्ड, रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई बोर्ड, डीपीएस ईस्ट स्कूल और सेंट डोमिनिक सावियो हाई स्कूल शामिल है। 

चौदहवीं बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रणव कुमार आईएएस (बिहार 2008) सचिव, गृह विभाग, आईजी, जेल और सुधार सेवाओं के अतिरिक्त प्रभार, पटना और ए क्रिस्टु सवारीराजन एस जे, प्राचार्य, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना ने की। मौके पर विद्यालय की उप प्राचार्या डॉ मारी डिक्रूज़ और कॉडिनेटर विनीता गिल्बर्ट भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल बैंड के साथ मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुई। जिसके बाद मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। वहीँ स्कूल के छात्रों ने स्वागत गान गाकर उनका अभिनंदन किया। वहीँ प्रधानाचार्य द्वारा भी स्वागत भाषण दिया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने टीम का परिचय लिया। वहीँ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। उसके बाद मुख्य अतिथि का संबोधन हुई और टूर्नामेंट ओपन की घोषणा की गयी। इसके बाद टीम ने मार्च आउट किया। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों को अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए कहा और प्रतियोगिता के आगाज़ की घोषणा की।


Editor's Picks