पंजाब में प्रदेश जनता दल यूनाइटेड कार्यालय की हुई शुरुआत, केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने किया उद्घाटन

PATNA : वरिष्ठ जेडीयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह ने आज मोहाली में पंजाब प्रदेश जनता दल यूनाइटेड कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष मालविंदर सिंह बेनीपाल समेत पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर उन्होंने संगठन विस्तार पर चर्चा की। उसके बाद सिंह आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा गए और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
अपने तीन-दिवसीय पंजाब दौरे पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री सिंह कल मंडी गोबिंदगढ़ पहुंचेगे। वहां इस्पात मंत्री स्टील के लघु और मध्यम उद्योग संस्थाओं से मुलाकात कर उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सिंह विभिन्न सेकेंडरी स्टील कंपनियों की फैक्ट्री में जाकर जमीनी स्तर पर हालत का जायजा लेंगे और कर्मचारियों से उनकी समस्याओं पर बात करेंगे।
बताते चलें की पंजाब विधानसभा चुनाव, साल 2022 के फ़रवरी और मार्च महीने में होने की संभावना हैं। ये चुनाव 16वीं पंजाब विधानसभा के लिए 117 सीटों पर होंगे।पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में हुए थे। जिसकी सीमा 17 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाली है।
धीरज की रिपोर्ट