पटना में एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय सोना लूटेरा शशांक को किया गिरफ्तार
PATNA : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। देहरादून पुलिस और एसटीएफ टीम की साझा कार्रवाई में कुख्यात वांछित अंतर्राज्यीय सोना लुटेरा शशांक सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की अंतर्राज्यीय सोना लुटेरा पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में छिपकर रह रहे थे।
देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने मिले इनपुट पर साझा कार्रवाई करते हुए सोना लुटेरा शशांक सिंह उर्फ सोनू को पटना के बेऊर इलाके से छापेमारी कर धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि सोना लुटेरा शशांक सिंह उर्फ सोनू पर देहरादून के कोतवाली थाना में बीते 9 नवंबर 2023 को 20 करोड़ का एक ज्वेलरी शोरूम से सोना लूट में शामिल होने मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में देहरादून की पुलिस को शशांक सिंह की तलाश थी। पकड़ में आए सोना लुटेरा शशांक सिंह उर्फ सोनू पर बिहार ,पश्चिम बंगाल एवं मध्य प्रदेश के थानों में कई मामले लूट सहित कई मामले दर्ज है। फिलहाल गिरफ्तार सोना लुटेरा से पुलिस और एसटीएफ की विशेष टीम कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट