मुजफ्फरपुर के दीपक ठाकुर के बारे में तो आप जान गए अब सुनिए उर्वशी की कहानी

N4N DESK: Bigg Boss सीजन 12 का आगाज़ रविवार को हो गया है. Bigg Boss के शुरू होते ही एक कॉमनर कंटेस्टेंट्स ने कुछ ही मिनटों में अपने हजारों-लाखों फैंस बना लिए. बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले गायक दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) एंट्री करते है लाखों का दिल जीत लिए. अपने सादगी, बोली और मजेदार डायलॉग से पहले ही दिन के एपिसोड में दर्शकों का दिल जीतने में दीपक कामयाब रहे. Bigg Boss 12 में दीपक अपनी दोस्त उर्वशी वाणी के साथ जोड़ी बनाकर बिग बॉस में एंट्री की.
आप सबने दीपक ठाकुर के बारे में तो पढ़ा ही होगा लेकिन हम आपको उनकी पार्टनर के बारे में बताने वाले है. दीपक ठाकुर के साथ एंट्री मारने वाली उर्वशी उनकी फैन और फेसबुक दोस्त है दीपक ठाकुर पेशे से गायक है उन्होंने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'फ्रस्टियाओ नहीं मोरा' गाना गाया था. इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में आई फिल्म 'मुक्का बाज' में भी गाना गाया है.
दीपक की पार्टनर उर्वशी वाणी उन्हें फ़ेसबुक के जरिये मिलीं. बिग बॉस के पहले एपिसोड में सलमान खान से मिलने पर दीपक ठाकुर ने अपना एक किस्सा बताया, जिसमें दीपक ठाकु ने उन्हें इंस्टाग्राम पर हजारों मैसेजेस भेजा था.
उर्वशी का पूरा परिवार समस्तीपुर में रहता है। उर्वशी में बचपन से ही संगीत के प्रति गजब का जुनून था। इसलिए वह संगीत की शिक्षा लेने के लिए समस्तीपुर से अपने पुश्तैनी मकान सदरगली, पटना सिटी में आकर रहने लगी। परिवार के सदस्य यहां आते-जाते रहते थे।
उर्वशी की दो बहनें व भाई भी सिटी में ही पढ़ाई करते हैं। उसकी संगीत गुरु उर्मिला मिश्रा ने बताया कि वह बहुत मेहनती है। पहले वह छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना खर्च निकाला करती थी। उर्वशी फेसबुक फ्रेंड दीपक ठाकुर की आवाज से प्रभावित होकर उससे मिलने मुजफ्फरपुर चली गयी थी। बाद में हमलोगों को पता चला। क्लास में सबसे पहले आना और हॉरमोनियम पर रियाज शुरू कर देना उसकी आदत में शुमार हो गया था। उर्वशी की सफलता के लिए उसकी सहपाठी व अन्य लोग प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं।