गोपालगंज में अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
GOPALGANJ : जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा पुल के पास एक अनियंत्रित ऑटो के धक्के से बाइक सवार एक 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के मौज नारायणपुर गांव निवासी नारद साह के 15 वर्षीय बेटा विवेक कुमार के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक विवेक कुमार अपने स्कूल से स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराकर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच वह जैसे ही इटवा पुल के पास पहुंचा ही था कि एक अनियंत्रित ऑटो सवार ने छात्र के बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही वह मौके पर ही गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वही सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया और आगवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए ऑटो चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। जिससे करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर यातायात बाधित रखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही थावे थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कर यातायात व्यवस्था को बहाल किया। इस संदर्भ में दीपावती देवी ने बताया कि बच्चे झंडा फहराकर घर लौट रहे थे। इस बीच एक ऑटो चालक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। जिससे विवेक कुमार मौके पर ही गिर गया। जब उसने मोबाइल कैमरे से ऑटो का वीडियो बनाना शुरू किया। तब वीडियो बनाते देख ऑटो चालक अपने ऑटो को बैंक कर उसको धक्का मारते हुए बुरी तरह जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल छीन ली और लेकर फरार हो गया।
उधर जख्मी युवक की स्थित गंभीर हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही मृतक के पिता नारद साह ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर ऑटो चालक के खिलाफ नामजद आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की अपील की है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि उसका बेटा और एक अन्य युवक राजन कुमार बाइक पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रहा था। जिसके बाद उक्त ऑटो चालक ने उसे धक्का मारते हुए ऑटो का पहिया उसके गर्दन पर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वही ऊंचका थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि ऑटो के धक्के से एक किशोर की मौत हुई है। आक्रोशित लोगो द्वारा कुछ देर के लिए सड़क जाम किया गया था। समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया है। लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट