भागलपुर में बाइक और ट्रक की भीड़ंत में छात्र नेता ने गंवाई जान, दूसरे साथी की हालत नाजुक

भागलपुर में बाइक और ट्रक की भीड़ंत में छात्र नेता ने गंवाई जान, दूसरे साथी की हालत नाजुक

BHAGALPUR :  भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के खैरिया हाई स्कूल के समीप बाइक व  ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार  छात्र नेता शशिर रंजन कुमार की मौके ही मौत हो गई, वहीं उसके साथ मौजूद दूसरे साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर  पहुुंची पुलिस ने छात्र नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पूरी घटना को लेकर पुलिस घटना की छानबीन करते हुए,  ट्रक को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है|  

घटना के बारे में बताया जा रहा  है कि बाइक पर दो लोग सवार थे, जिस समय बाईक व ट्रक में भीषण टक्कर हुआ उस समय बाईक सवार छात्र नेता शशिर रंजन कुमार की अधिक ब्लड बहने से  पर मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।  उसका नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है। उसका स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। दोनों खैरिया गाँव के ही रहनेवाले बताया जा रहा है। हादसे के  बाद पूरे इलाके एवं परिजनों में कोहराम मच गया है |

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर 

Editor's Picks