Patna Metro: पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर को डिपो से जोड़ने का कार्य तेजी से प्रगति पर है। न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन के आगे डिपो में बने रैंप को जोड़ने के लिए पिलरों पर गर्डर लॉन्च किए जा रहे हैं। डिपो के भीतर भी पटरी बिछाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। इसके साथ ही आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशनों में फेब्रिकेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। वहीं मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन का भवन लगभग बनकर तैयार है।
15 अगस्त से ले सकेंगे मेट्रो का आनंद
राज्य सरकार ने निर्माण एजेंसी को 15 अगस्त तक प्राथमिक कॉरिडोर को चालू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा शुरू की जानी है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।
रैंप के जरिए डिपो से जुड़ेगी मेट्रो लाइन
पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर की ट्रेनों का प्रतिदिन मेंटेनेंस डिपो में ही किया जाएगा। इसके लिए आईएसबीटी के आगे बनी एलिवेटेड लाइन को रैंप के माध्यम से नीचे लाकर डिपो से जोड़ा जा रहा है। रैंप का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब इसे मेट्रो लाइन से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कनेक्शन के बाद प्राथमिक कॉरिडोर सीधे डिपो से जुड़ जाएगा। इसके बाद रैंप और एलिवेटेड लाइन को जोड़ते हुए पटरी बिछाने का काम भी शुरू किया जाएगा।
वॉकी-टॉकी के सहारे दौड़ेगी ट्रेन
बता दें कि, पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे औसत 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुरुआती दौर में मेट्रो की रफ्तार कम रहेगी। माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ती दिखेगी। पहले फेज के मेट्रो का परिचालन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी के बीच होगा। इसके लिए राज्य सरकार, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
15 अगस्त को होगा उद्घाटन
पटनावासियों 15 अगस्त से मेट्रो का आनंद ले सकेंगे। सीएम नीतीश कई बार दावा कर चुके हैं कि पटना में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी। वहीं अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी शीतकालीन सत्र के दौरान साफ कर दिया है कि 15 अगस्त से पटना मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी। मालूम हो कि नीतीश कैबिनेट की बैठक में 115 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी। जिसमें से 33 करोड़ की ट्रेन खरीदी जानी है। पुणे में ट्रेन का निर्माण हो रहा है। वहीं अन्य राशि का इस्तेमाल पटरी बिछाने औऱ अन्य कामों पर खर्च किए जाएंगे।
पहले चरण में बनाए जा रहे 26 स्टेशन
PMRC की मानें तो पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहली मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा।